ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले
हमने भी तेरे हर एक ग़म को
गले से लगाया है, है ना?
हमने न सोचा था मिल गया दुनिया का
कुछ एक सहारा एक इशारा
तूने दिखाया है ये सपना ज़िन्दगी
जो ये अफसाना था लब पे जो आया था
लड़ते झगड़ते हाँ डट कर संभल कर
पैरों पे चलकर ढूँढ लाया ज़िन्दगी
___________________________
Inspired by the song : ऐ ज़िन्दगी गले लगा ले !
Comments
Post a Comment
Honest Opinion please,